Maharashtra Politics: फडणवीस बोले- महाराष्ट्र में ‘ED’ की सरकार

0
103

नई दिल्ली। Maharashtra Politics:  महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे की सरकार ने बहुमत परीक्षण पास कर लिया है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान शिंदे की सरकार को 164 वोट मिले जबकि विरोध में 99। विश्वास मत जीतने के बाद राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में ED की सरकार है। उन्होंने ED का मतलब भी बताया।

BJP National Executive Meeting: प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद पहुंचे

दरअसल, रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सदस्यों ने ED-ED के नारे लगाए थे। विपक्ष के इन नारों का फडणवीस ने अपने अंदाज में जवाब दिया है।

‘महाराष्ट्र में ED की सरकार’

फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में ईडी की सरकार है। E का मतलब Eknath Shinde और D का मतलब Devendra Fadnavis है। फडणवीस ने कहा कि राजनीति में विरोधियों की आवाज सुनने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। हमने देखा कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया। हमें उचित तरीके से आलोचना का जवाब देना चाहिए।

‘मैं वापस आया, शिंदे को साथ लाया’

फडणवीस ने ये भी कहा कि मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया। मैं आज वापस आया हूं और एकनाथ शिंदे अपने साथ लाया हूं। मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया था। महाराष्ट्र में 2019 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने कहा था, ‘मैं वापस आऊंगा।’ इसको लेकर फडणवीस को ट्रोल भी किया गया था।

Udaipur Murder Case: पेशी के दौरान कन्हैया के हत्यारों की पिटाई