UP Board 10th Result Out: यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित

0
220

UP Board 10th Result Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों ने इस साल दसवीं कक्षा के परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र सबसे तेज रिजल्ट अमर उजाला की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

PM visit Kalika Mata Temple: कालिका मंदिर का किया उद्घाटन

कब हुई थी परीक्षा?

यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा (UP Board 10th Result Out) का आयोजन बीते मार्च-अप्रैल में किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। वहीं, 48 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से करीब 27 लाख छात्रों ने दसवीं के लिए आवेदन किया था। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 2781654 छात्र पंजीकृत थे, इनमें से 2525007 ने परीक्षा दी। वहीं 12वीं में 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 2250742 छात्र उपस्थित रहे।

UP Board 10th Result: कैसे चेक कर सकेंगे अपना परिणाम?

उम्मीदवार परिणाम को चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-:
सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
अब यहां दसवीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट करें।
अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।

Covid in Uttrakhand: देहरादून में आए कोरोना के सबसे अधिक मामले