Quad Meet: यूक्रेन पर रूस के हमले की बीच QUAD मीटिंग में शामिल होंगे मोदी

0
362

नई दिल्ली। Quad Meet:  रूस-यूक्रेन युद्ध अब चरम पर पहुंच गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, आस्ट्रेलियाई पीएम स्काट मारिसन और जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स (Quad Meet) की वर्चुयल बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने आज इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार ये सभी नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी आज चर्चा कर सकते हैं। इस बीच कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए रूस के राष्ट्रपति से बात की है।

World Wildlife Day 2022: वनों में समय से पहले खिल रहे बुरांस, काफल, हिंसालू

इस बैठक का मुख्य मुद्दा हिंद-प्रशांत में विकास का होगा

बता दें कि इस बैठक का मुख्य मुद्दा हिंद-प्रशांत में विकास का होगा। सभी नेता इस बारे में विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। बैठक में क्वाड नेताओं के समकालीन और सकारात्मक एजेंडे के हिस्से के रूप में घोषित लीडर्स की पहल को लागू करने के लिए हो रहे प्रयासों की भी समीक्षा की जाएगी।

पिछली बैठक में एस जयशंकर ने उठाया था सांझा हित का मुद्दा

बता दें कि पिछली बैठक में भी एस जयशंकर ने आगे कहा कि क्वाड 4 देशों का समूह है, जिनके साझा हित, साझा मूल्य हैं, जो हिंद-प्रशांत के चारों ओर स्थित है। उन्होंने कहा कि क्वाड का मानना है कि इस दुनिया में किसी भी देश, यहां तक कि अमेरिका में भी अपने बल पर वैश्विक चुनौतियों से निपटने का मादा नहीं है। उन्होंने कहा कि था कि क्वाड ने बहुत अच्छा काम किया है और इसी वजह से हमारे द्विपक्षीय संबंध बहुत मजबूत रहे हैं।

Operation Ganga: के तहत आज 3,726 भारतीयों की होगी घर वापसी

Leave a Reply