नई दिल्ली Meta owned platform facebook: (Facebook) ओन्ड कंपनी मेटा (Meta owned platform facebook) की तरफ से रूस पर कड़े प्रतिबंध का ऐलान कर दिया गया है। मेटा की तरफ से शुक्रवार को बयान जारी करके कहा गया कि रूस सरकार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने विज्ञापनों को पोस्ट करने से प्रतिबंधित किया जाता है। साथ ही मेटा के किसी भी प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर में कहीं भी रूस खुद को मॉनिटाइज नहीं कर पाएगा। मतलब मेटा प्लेटफॉर्म से कमाई नहीं की जा सकेगी। मेटा ने कहा कि उसकी तरफ से रशियन स्टेट मीडिया के पोस्ट की लेबलिंग की जाएगी। Meta की सिक्योरिटी पॉलिसी हेड Nathaniel Cleicher ने कहा कि इन प्रतिबंधों को इसी वीकेंड से रोलआउट कर दिया जाएगा।
Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के 188 नागरिक, बाहर निकालने का हो रहा प्रयास
अमेरिकी टेक कंपनियों पर लगा प्रतिबंध
इससे पहले रूस की तरफ से अमेरिटी टेक कंपनियों को सेंसरशिप कर दिया था। रूस ने फेसबुक (Facebook) पर यूक्रेन के फर्जी सैन्य अभियान को पेश करने के आरोप में ऐसे सभी पोस्ट को सेंसर कर दिया था। इस मामले में मेटा हेड ग्लोबल अफेयर निक क्लेग (Nick Clegg) का कहना था कि रूस अथॉरिटी ने आदेश दिया कि फेसबुक को फैक्ट चेकिंग और कंटेंट को लेबलिंग करने के काम को बंद कर देना चाहिए। लेकिन फेसबुक की तरफ ऐसा करने से मना कर दिया गया है। जिसकी वजह से रूस ने फेसबुक सर्विस पर पाबंदी लगा दी है।
यू-ट्यूब और ट्विटर पर पाबंदी
अमेरिकी सीनेटर मार्क वार्नर ने फेसबुक, यूट्यूब और अन्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को लिखे एक पत्र में कहा कि कंपनियों का यह कर्तव्य है कि यह सुनिश्चित करें कि रूस और रूस से जुड़ी संस्थाओं की ओर से उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग न किया जाए। गूगल ने कहा कि उसने पिछले कुछ दिनों में अपनी नीतियों का उल्लंघन करने के लिए सैकड़ों YouTube चैनल और हजारों वीडियो हटा दिए हैं। ट्वीटर की तरफ से कुछ पोस्ट को हटाया गया है।
Delhi University Initiation Ceremony: रक्षा मंत्री बोले- डाक्टर होकर भी कोई अफजल गुरु बन सकता है