आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को हॉलीवुड के टॉप गानों के साथ 'ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023' के लिए नॉमिनेट किया गया था।जीता अवार्ड
Image Credit-Google Images
टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंडब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप जैसी हस्तिओं को पछाड़ कर नाटू-नाटू ने बाजी मारी।
Image-Google Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने आरआरआर की टीम को बधाई दी है।
'नाटू-नाटू' गाने के रिलीज होने के महज 24 घंटों के भीतर इसके तेलुगू वर्जन को 17 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया था। साथ ही यह तेलुगू का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत भी बन चुका है ।
इसी गाने के तमिल वर्जन को 'नाटू कोथू' कन्नड़ में 'हल्ली नाटू'मलयालम में 'करिनथोल' हिंदी वर्जन में 'नाचो नाचो' के नाम से रिलीज किया गया।डांस: रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर
बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण ने ही ऑस्कर में 'नाटू-नाटू' के लाइव परफॉर्मेंस से पहले इंट्रो दिया था। स्पीच को सुनने के बाद ऑडिटोरियम में मौजूद लोग 'नाटू-नाटू' गाने के लिए हूटिंग करते हुए नजर आए।
ऑस्कर अकादमी पुरस्कार एक सम्मान है जिसे अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है।
z
इस बार आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने ऑस्कर अपने नाम किए हैं।हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स को सिर्फ नॉमिनेशन से ही संतोष करना पड़ा।आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता। नाटू ने