Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम, बारिश से बढ़ी ठंड

0
239

नैनीताल Uttarakhand Weather Update: पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का रुख बदला है। कुमाऊं मंडल में सुबह से आसमान में बादलों का पहरा है। चोटियों पर हिमपात जारी है। मौसम का रुख बदलने के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत, नैनीताल और हल्द्वानी में रह रह कर बारिश हो रही है। बागेश्वर में ग्रामीण बर्फ पिघलाकर पानी पीने के लिए मजबूर हैं। नैनीताल के नयना पीक, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हिमकण भी गिरे हैं। मौसम का बदला रुख पर्यटकों के वीकेंड का मजा भी दोगुना कर देगा।

Uttarakhand Board: 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में किया गया बदलाव

Uttarakhand Weather Update:

बागेश्वर में बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे ग्रामीण

बागेश्वर जिले में सुबह से ही घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। जबकि हिमालयी क्षेत्र में हिमपात शुरू हो गया है। जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। खाती, जांतोली, समडर और बोरबलड़ा आदि गांवों तक बर्फ पहुंच गई है। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कपकोट तहसील के उच्च हिमालयी क्षेत्र के खाती, जांतोली, समडर, बोरबलड़ा, धूर, कुंवारी आदि गांवों में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। जिस कारण रास्ते भी बंद हो गए हैं। गांवों में पेयजल का संकट भी बना हुआ है। पेयजल योजनाएं जमने के कारण लोग बर्फ गरम कर उसे उपयोग में ला रहे हैं।

अल्मोड़ा की सबसे ऊंची चोटी बर्फ से ढकी

अल्मोड़ा में पारा माइनस एक डिग्री तक पहुंचने के बाद द्वाराहाट मेें जिले की सबसे ऊंची भरतकोट के साथ ही दूनागिरि पर्वतमाला स्थित पांडवखोली की चोटी पर फिर अच्छा हिमपात हुआ है। वहीं रानीखेत के चौबटिया व स्याहीदेवी की पहाड़ी पर बारिश के साथ बर्फ गिरी, हालांकि टिक न सकी। पर्यटक नगरी में तापमान लुढ़क कर अधिकतम छह व न्यूनतम तीन डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। देर रात तक झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है।

कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गालागाड़ तक हिमपात

पिथौरागढ़ जिले में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजीवन प्रभावित है। उच्च हिमालय से लेकर उच्च मध्य हिमालय तक हिमपात जारी है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में गालागाड़ तक हिमपात हो चुका है। धारचूला की चौदास घाटी में प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र श्रीनारायण आश्रम , सोसा, सिर्खा तक हिमपात हो चुका है। थल -मुनस्यारी मार्ग में कालामुनि से पातलथौड़ तक हिमपात हो रहा है। शनिवार सुबह से ही मौसम खराब रहा। आसमान बादलों ने घिरा था। इस दौरान उच्च हिमालय में पांचवें दिन भी बर्फबारी जारी रही । पंचाचूृली, हंसलिंग , राजरंभा, नंदा देवी, नंदा कोट जैसी चोटियों सहित मिलम, रालम में पांचवें दिन भी हिमपात जारी है। थल -मुनस्यारी मार्ग अभी तक यातायात के लिए खुला है।

नैनीताल में लगातार हो रही बारिश

नैनीताल में सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ने के साथ जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नयना पीक, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हिमकण भी गिरे। वीकेंड पर आ रहे पर्यटक भी ठंड से बेहाल हैं। यहां तड़के भी बारिश हुई, फिर सुबह रुक गई। करीब नौ बजे से लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है। हल्द्वानी में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है।

Meta owned platform facebook: की तरफ से विज्ञापन और कमाई पर लगाई रोक

Leave a Reply