Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav: CM धामी ने नामांकन कराने से पहले मंदिर में की पूजा

0
194

खटीमा: Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन कराने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां विशना देवी ने दही व मीठा खिलाकर आर्शीवाद दिया। इसके बाद वह कुछ समर्थकों के साथ खटीमा तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने दो सेट में नामांकन दाखिल कराया। इसके पहले सुबह मुख्यमंत्री ने विधानसभा (Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav) क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। सीएम धामी ने कहा कि यह चुनाव विकास कार्यों पर लड़ा जाएगा।

Uttarakhand Elcection 2022: सीएम धामी समेत किन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

मुख्यमंत्री धामी ने विधि-विधान के साथ पूजर अर्चना की

मुख्यमंत्री धामी ने सुबह उठकर अपने गांव नगरा तराई में स्थित आवास पर विधि-विधान के साथ पूजर अर्चना की। मां विशना देवी ने तिलक कर उन्हें दही खिलाकर शगुन किया। इसके बाद वह वन शक्ति मंदिर व मेलाघाट रोड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने पहुंचे। फिर कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने तहसील पहुंचे। जहां से सीएम धामी व उनके प्रस्ताव ही अंदर जा सके। प्रस्तावक में जनजाति समाज के रामकिशोर राना, व्यापारी वर्ग के ईश्र्वर चंद बसंल, पूर्वांचल समाज के किशन लाल, बंगाली समाज से डा.आलोक कुमार प्रस्ताव के रूप में शामिल रहे। सीएम पत्‍‌नी गीता धामी भी नामांकन स्थल पर पहुंची थी। वरिष्ठ भाजपा नेता अमित पांडे ने बताया कि दो सेट जमा करा दिया। दो सेट और जमा होंगे। कुल चार सेटों पर नामांकन दाखिल किया जाएगा।

Uttarakhand Elcection 2022: सीएम धामी समेत किन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Leave a Reply