Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग के पांडवशेरा ट्रैक पर सात ट्रैकरों का दल लापता

0
119

देहरादून: Uttarakhand News उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पांडवशेरा ट्रेक पर निकला सात सदस्यीय ट्रैकरों का दल लापता हो गया है। ट्रैकर में तीन मीडियाकर्मी व चार गाइड बताए जा रहे हैं। गाइड रुद्रप्रयाग के राशि गांव के हैं। एसडीआरएफ के अनुसार दल 21 मई को ट्रैक पर निकला था।

Ministry of Jal Shakti: 50% ग्रामीण परिवारों के पास अब पानी का कनेक्शन

ट्रैकर्स से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो पाया

शुक्रवार रात तक उनसे संपर्क हो रहा था, लेकिन देर रात उन्हें एसडीआरएफ को एसएमएस आया कि वह 4000 फीट ऊंचाई पर फंस गए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि राहत-बचाव के लिए चापर की व्यवस्था की गई। ट्रैकर्स से फिलहाल कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

पांडवशेरा ट्रेक पर निकला सात सदस्यीय ट्रैकरों का दल लापता हो गया है। एसडीआरएफ के अनुसार दल 21 मई को ट्रैक पर निकला था। पुलिस उप महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि राहत-बचाव के लिए चापर की व्यवस्था की गई।

Champawat By-Election: योगी बोले- उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व करेंगे चंपावत