गेस्ट हाउस में बहला फुसलाकर किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

0
123

एक युवक ने बहला फुसलाकर गेस्ट हाउस में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस मामले में एक महिला की भी भूमिका सवालों के घेरे में रही है। नेहरू कालोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला और युवक को गिरफ्तार कर लिया। नेहरू कालोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि 25 मार्च को क्षेत्र निवासी एक तेरह वर्षीय किशोरी को पड़ोस में रहने वाला युवक अपने साथ लेकर गया था।

किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को सुनाई आपबीती

आरोपी ने रिस्पना पुल स्थित गेस्ट हाउस में किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर के बाद आरोपी किशोरी को लेकर वापस लौटा था। किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। किशोरी ने परिजनों को बताया कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया जिसमें पड़ोस में रहनेवाली किरायेदार महिला ने भी आरोपी का साथ दिया।

इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने 28 मार्च को युवक और महिला के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना चैकी प्रभारी बाईपास नीमा रावत को सौंपी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र से ही महिला और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply