janmashtami 2022: बागेश्वर के कौसानी में जन्माष्टमी मेला शुरू

0
110

बागेश्वर: Janmashtami 2022 जिले में जन्माष्टमी का पर्व की धूम रही। मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। सुबह चार बजे से ही भक्तों का राधाकृष्ण मंदिरों में तांता लगा रहा। महिलाओं ने व्रत रखा और श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।

Maharashtra News: रायगढ़ में नाव से एके-47 बरामद

मेले में आकर्षण का केंद्र बनीं झांकियां

कौसानी में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला शुरू हो गया है। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने भव्य झांकी निकाली। स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ बच्चे मुख्य बाजार होते हुए स्नो व्यू प्वाइंट, पंच म्यूजियम से मुख्य पंडाल तक पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है।

मेले का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुनीता आर्य ने किया। इस मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश आर्य, मोहन सिंह, जगदीश भंडारी, कैप्टन चंदन सिंह, मंगल भंडारी, गोपाल दत्त तिवारी, पप्पू वैष्णव, गिरीश रावत आदि मौजूद थे।

बच्चों ने कृष्ण लीला से मोहा मन

कौसानी लक्ष्मी आश्रम के बच्चों ने कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया। राधा कृष्ण मंदिर द्वारिकाधीश में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मच गई है। सोमेश्वर, बरारो, कत्यूर घाटी के लोग भी मेले में पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजिका पूजा मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विहिप ने निकाली बाइक रैली

जन्माष्टमी पर्व (janmashtami 2022) पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। द्यांग, नगर के विभिन्न स्थानों होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। इस मौके पर शेर सिंह मलड़ा, कुंदन टंगड़िया, विजय परिहार, हयात धपोला आदि मौजूद थे।

बच्चे बने राधाकृष्ण

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लीली के बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

अतिथि शिक्षक कन्हैया वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए बच्चों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य बसंत गिरी गोस्वामी, टीका सिंह कुमल्टा, कविता तिवारी, भगवान सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता

सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर गागरीगोल, सरस्वती शिशु मंदिर गरुड़, आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय आदि विद्यालयों में बच्चों ने राधा-कृष्ण नाटक का मंचन किया और भजन, नृत्य किया।

शहीद राम सिंह बोरा जूनियर हाईस्कूल भगरतोला में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में भावना बरोलिया, गरिमा बोरा, सपना गोस्वामी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में धीरज सिंह बरोलिया ने बाजी मारी। विजेताओं को प्रधानाध्यापक महेश पंत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उधर, राआजूहा उड़खुली में प्रधानाध्यापक शंकर टम्टा व वरिष्ठ शिक्षक उमेश जोशी के नेतृत्व में जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने राधा-कृष्ण का वेश धारण कर खूब नृत्य किया।

बदरीनाथ मंदिर में अखंड रामायण

प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर में गड़सेर के ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अखंड रामायण का आयोजन किया। भगवान बदरी नारायण की पूजा अर्चना कर गांव व क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी। इस मौके पर हवन यज्ञ में दर्जनों यजमानों ने पूर्णाहुति दी।

इस दौरान सदन मिश्रा, सुरेश गुरुरानी, गिरीश गुरुरानी, गणेश दत्त भट्ट, भुवन पाठक, नवीन ममगाई, हरीश बिष्ट, कैलाश भट्ट, कृष्णा तिवारी, सुरेश ममगाई, राजेंद्र भट्ट, ललित ममगाई आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Raju Shrivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत फिर बनी नाजुक