JE-AE Bharti Scam : को लेकर संजीव दुबे के दो भाइयों समेत तीन आरोपितों गिरफ्तार

0
154

हरिद्वार: JE-AE Bharti Scam  पटवारी और जेई-ऐई भर्ती घोटाले को लेकर एक ओर देशभर में तमाम धरना प्रदर्शन हो रहे है वही आज राज्य लोक सेवा आयोग के पटवारी और जेई-ऐई भर्ती घोटाले में एसआइटी ने संजीव दुबे के दो भाइयों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जेई-एई परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसआईटी ने संदीप व अमित निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दोनों आरोपित पूर्व में जेल गए संजीव दुबे के भाई हैं। वहीं, पटवारी भर्ती का पेपर लीक करने के मामले में संजीव दुबे के मामा सुरेश उर्फ मनत्तू को हरिद्वार से दबोचा गया।

CM Met Unemployed union : मुख्यमंत्री धामी ने की बेरोजगार संघ से मुलाकात

पटवारी परीक्षा का पेपर (JE-AE Bharti Scam) पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए सुरेश ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों से 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। छानबीन में उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला की एक धर्मशाला और सहारनपुर में हसनपुर क्षेत्र का भी पता चला है।

एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि संदीप ने भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में पेपर पढ़वाने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी की और अमित ने सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल के लिए बिठाए गए अभ्यर्थियों की निगरानी की। कुछ और नाम भी सामने आए हैं, जल्दी और गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Tripura Election : पीएम मोदी ने शनिवार को त्रिपुरा में की रैली