PM modi kedarnath trip : प्रधानमंत्री पांच नवंबर को आएंगे केदारनाथ धाम

0
443

देहरादून: PM modi kedarnath trip  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ धाम आएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यह जानकारी दी। इसके अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी 29 व 30 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग कर सकते हैं।

Vijayadashmi 2021: के मौके पर PM ने सात नई रक्षा कंपनियां देश को समर्पित की

PM modi kedarnath trip : ऋषिकेश दौरे में अपने संबोधन में उन्होंने खुले मन से इसे स्वीकार किया

बाबा केदार के भक्त नरेन्द्र मोदी राजनीति में पदार्पण करने से पहले केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में बतौर साधक रह चुके हैं। इस दौरान अर्जित की गई आध्यात्मिक शक्ति को विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने का श्रेय देने से उन्होंने गुरेज नहीं किया। बीते दिनों ऋषिकेश दौरे में अपने संबोधन में उन्होंने खुले मन से इसे स्वीकार किया।

Former Miss India Grand International: अनुकृति देंगी पहाड़ के आर्गेनिक उत्पादों को मंच

 

Leave a Reply