State government : की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार हेतु 7 जनवरी को कार्यक्रमों का आयोजन

2
164

देहरादून : State government राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आगामी 7 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। जिसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था एलईडी के माध्यम से सभी कार्यक्रम स्थलों पर की जायेगी। विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक द्वारा की जायेगी। आयोजन के सफल संचालन हेतु उप जिलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों की समिति भी बनाई गई है।

PM-KISAN : पीएम मोदी ने किसानों को दिया ‘Happy New Year 2022’ गिफ्ट

CM धामी ने शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सायं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि इस अवसर पर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में यदि किसी योजना का लोकार्पण अथवा शिलान्यास किया जाना हो तो उसे भी इसमें शामिल किया जाए।

विकास से जुड़े विभागों की सम्मिलित प्रदर्शनी के आयोजन के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता को प्रदेश सरकार (State government) द्वारा अबतक किये गये कार्यों की जानकारी उपलब्ध हो इसके प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर विकास से जुड़े विभागों की सम्मिलित प्रदर्शनी के आयोजन के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा जाए। इस कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मानित करने के साथ ही समाज के सभी लोगों का जुड़ाव इस आयोजन में दिखायी दे, इसके प्रयास होने चाहिए। इस अवसर पर सचिव सूचना डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने आयोजन से संबंधित कार्ययोजना की जानकारी दी।

बैठक में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, विधायक श्री सुरेश राठौर, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री एस.ए मुरूगेशन, श्री एच.सी. सेमवाल, अपर सचिव श्री आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी देहरादून श्री वी.आर. राजेश कुमार, महानिदेशक सूचना श्री रणवीर सिंह चौहान, महानिदेशक शिक्षा श्री वंशीधर तिवारी, महानिदेशक स्वास्थ्य श्रीमती तृप्ति बहुगुणा, अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री आशीष त्रिपाठी एवं श्री के.एस. चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित

Tablet plan : की शुरुआत, CM धामी बोले- ये मेरा सपना था

2 COMMENTS

  1. Hello there I am so happy I found your website, I really found you by accident, while I was browsing on Yahoo for something else, Anyhow I am here now and would just like to say thanks for a incredible post and a all round thrilling blog (I also love the theme/design), I don’t have time to browse it all at the moment but I have book-marked it and also added your RSS feeds, so when I have time I will be back to read more, Please do keep up the superb work.

  2. Thank you for another informative web site. Where else could I get that type of information written in such a perfect way? I have a project that I am just now working on, and I have been on the look out for such info.

Leave a Reply