National Junior Athletics Championship: एथलीट मानसी और सूरज ने सीएम से की भेंट

0
106

देहरादून। National Junior Athletics Championship मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Junior Athletics Championship) की 10 किमी रेस वाक में नेशनल रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी और एथलीट सूरज पंवार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की।

Mainpur By Election: ड‍िंपल के सामने रघुराज को उतार BJP ने बदला समीकरण

सीएम ने एक एक लाख रुपये देने की घोषणा की

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दोनों एथिलीट को एक-एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोंनों खिलाड़ियों (मानसी नेगी और सूरज पंवार) को वह धनराशि भी दी जाएगी।

दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार की ओर से ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी एवं इन दोनों खिलाड़ियों के कोच अनूप बिष्ट एवं एथलीट मनीष बिष्ट मौजूद थे।

अनघादेश पांडे इंडिया ए कोच व मीनाक्षी नेगी इंडिया डी की फिजियो बनीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से 20 नवंबर से शुरु होने वाली सीनियर वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स ट्राफी में सीएयू महिला अंडर-19 टीम की हैड कोच अनघादेश पांडे व सीनियर महिला टीम की फिजियो मीनाक्षी नेगी का चयन हुआ है।सीएयू के क्रिकेट आपरेशन हैड अमित पांडे ने बताया कि सीनियर वूमेंस टी-20 चैलेंजर्स ट्राफी में उत्तराखंड के सपोर्ट स्टाफ को जगह मिली है। सीएयू अंडर-19 महिला टीम की हैड कोच अनघादेश पांडे को इंडिया ए टीम के कोच की जिम्मेदारी मिली है। जबकि सीनियर महिला टीम की फिजियो मीनाक्षी नेगी को इंडिया डी टीम की फिजियो की जिम्मेदारी मिली है।

Nursing College: का CM ने किया शिलान्यास, बाल दिवस की भी दी शुभकामनाएं