Martyr Award Ceremony : CM धामी बोले, जवानों की बहादुरी ही मजबूत एवं सशक्त भारत की नींव है

2
264

खटीमा : Martyr Award Ceremony  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। भावी पीढ़ी हमेशा जांबाज जवानों की शहादत से प्रेरणा लेती रहेगी। केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार पूर्व एवं सेवारत सैनिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक निर्णय ले रही है।

Devasthanam Board: सीएम पुष्कर धामी ने देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सैन्य बलों का मनोबल कई गुना बढ़ा

सीएम धामी मंगलवार को यहां जनजाति आईटीओ परिसर में आयोजित शहीद सम्मान समारोह (Martyr Award Ceremony)में बोल रहे थे। धामी ने कहा कि वीरों का सम्मान स्वयं का सम्मान करने के बराबर है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सैन्य बलों का मनोबल कई गुना बढ़ा है। आज भारतीय सेना किसी भी आंतरिक एवं बाह्य आतंकी हमले का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। इसके लिए सेना को किसी आदेश का इंतजार अब नहीं रहता। गोली का जवाब गोली से देना अब सेना क्यों युद्ध नीति का हिस्सा बन गया है। यही वजह है कि देश विरोधी ताकतों की हिम्मत पस्त होने लगी है। उन्होंने कहा कि जवानों की बहादुरी ही मजबूत एवं सशक्त भारत की नींव है।

सैनिक एवं पूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग

प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से ही आज देश में सेना के जवान बुलेट प्रूफ जैकेट की सुविधा से युक्त हैं। सैनिक एवं पूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी वन रैंक वन पेंशन की मांग को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है। धामी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े अंत्योदय वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। वर्ष 2025 में जब उत्तराखंड अपनी स्थापना की 25वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, तब तक देवभूमि को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस दिशा में उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Corona Guidelines in UP : सीएम योगी का निर्देश-कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर

2 COMMENTS

  1. Spot on with this write-up, I really assume this website needs much more consideration. I’ll in all probability be once more to learn much more, thanks for that info.

  2. I’m impressed, I must say. Really hardly ever do I encounter a blog that’s both educative and entertaining, and let me inform you, you’ve gotten hit the nail on the head. Your idea is excellent; the difficulty is something that not enough individuals are talking intelligently about. I am very completely happy that I stumbled throughout this in my search for something regarding this.

Leave a Reply