हिन्दुओ को गाली देने पर हरीश रावत का दोहरा रवैया, क्या राहुल पर माफी मांगने का डालेंगे दबाव: मदन कौशिक

1
175

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा तुष्टीकरण की चादर ओढ़ चुकी कांग्रेस को चुनाव पास आते ही हिंदू याद आते हैं,लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को इसमें दोहरा रवैया त्याग कर स्पष्ट करना चाहिए कि वह हिन्दुओ को गाली देने पर सलमान खुर्शीद के वक्तव्य को गलत मानते हैं तो राहुल गाँधी के बयांन पर चुप क्यों है? क्या वह राहुल गांधी के वक्तव्य की निंदा कर उनसे आहत हिन्दू समुदाय से माफी माँगने को कहेंगे ?

चुनाव नजदीक आते ही हिंदुओं की चिंता कैसे हो गयी

श्री कौशिक ने कहा कि जो चुनावी व इच्छाधारी हिंदू दिल्ली में भर-भर के हिंदुओं को गाली दे रहे हैं, उत्तराखंड में कुछ और ही लक्षण दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को मुसलमानों की पार्टी बताने वाली तथा राम मंदिर निर्माण में रोड़े अटकाकर भगवान राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस हिंदुओं की आस्था को बार बार ठेस पहुचा रही है और चुनाव नजदीक आते ही हिंदुओं की चिंता कैसे हो गयी?

श्री कौशिक ने कहा कि हरीश रावत जी यह बताएँ कि उनके विचार सलमान ख़ुर्शीद से या राहुल गांधी में किससे मेल नहीं खा रहे है, क्योंकि दोनो ही हिंदुओं को बदनाम कर रहे हैं व गाली दे रहे हैं। अगर, हरीश रावत जी को सच राहुल गाँधी, खुर्सीद और रशीद अल्वी के बयानों से ठेस पहुँची है तो राहुल गांधी से कहें कि हिंदू समाज से माफी माँगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक सुनियोजित रणनीति और तुष्टीकरण की नीति के चलते हिंदुओं की भावनाओं पर चोट करती रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं छद्म आवरण में सहानुभूति का लेप लगाने की कोशिश में जुटे नेताओं को भी जनता माफ नहीं करेगी।

केरल के वायनाड में नोरोवायरस के मामले आने पर अब देहरादून में भी एहतियात बरती जा रही है। ये पशुजनित बीमारी है, जो दूषित पानी और दूषित भोजन के जरिये फैलती है। इधर, उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में जीका वायरस के मामले बढ़ने पर अस्पतालों को इसे लेकर भी एलर्ट किया गया है।

1 COMMENT

Leave a Reply