Guru Tegh Bahadur: के 400 वें प्रकाश पर्व की मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

0
125

देहरादून: Guru Tegh Bahadur मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  ने सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहेब जी के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सिख समाज  के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को गुरु  तेग बहादुर साहेब जी का चित्र भेंट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) वीरता और साहस के प्रतीक थे। मानवता और धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के त्याग को देश कभी नहीं भुला पायेगा। उन्हें  हिंद दी चादर कहा जाता है। उन्होंने धार्मिक, सांस्कृतिक, वैचारिक स्वतंत्रता के साथ निर्भयता से जीवन जीने का मंत्र भी दिया।

Uttaranchal University: मीडिया क्लब ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस 2022 मनाया

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री मदन कौशिक, महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, विधायक श्री खजानदास,  मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अनिल गोयल, उत्तराखंड सिख विकास परिषद् के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह सोनी, श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष श्री गुरुबख्श सिंह, रेसकोर्स गुरुद्वारा के अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह, नानकसर गुरुद्वारा के अध्यक्ष श्री सतनाम सिंह, पटेल नगर गुरुद्वारा के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह, श्री गुलजार सिंह, श्री राकेश चुघ, श्री गुरुप्रीत जोली, श्री रविंद्र आनंद ,श्री मनप्रीत, श्री सुरेंद्र एवं अन्य गुरुद्वारों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

रोप-वे निर्माण परियोजनाओं के चिन्हीकरण एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय स्थित अपने सभागार में पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मानसखण्ड कॉरिडोर विकसित करने एवं रोप-वे निर्माण परियोजनाओं के चिन्हीकरण एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसखण्ड कॉरिडोर के अन्तर्गत कुमाऊं मंडल में स्थित महत्त्वपूर्ण मंदिरों को जोड़ने हेतु अच्छी गुणवत्ता की सड़कों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने इसमें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जा सकने वाले क्षेत्रों को भी शामिल करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गढ़वाल एवं कुमाऊं की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के क्षेत्र में भी कार्य किया जाए। प्रदेश की ऐसे सभी मार्गों, जिनसे गढ़वाल एवं कुमाऊं को जोड़ा जा सके, को विकसित करने हेतु भी कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके साथ ही, मुख्य सचिव ने पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश को विकसित किए जाने हेतु रोप- वे विकसित किए की आवश्यकता बताई। इसके लिए उन्होंने पर्वतमाला योजना के अन्तर्गत गढ़वाल एवं कुमाऊं क्षेत्र में रोप-वे निर्माण की सम्भावनाओं को तलाशते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव लो.नि.वि. श्री आर.के. सुधांशु एवं सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर सहित अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे।

CS

Uttaranchal University: मीडिया क्लब ने राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस 2022 मनाया

Leave a Reply