Gadhavaal mandal : के लिए भाजपा का जन सुझाव रथ रावाना

0
144

देहरादून। Gadhavaal mandal :   भाजपा ने गढ़वाल मंडल (Gadhavaal mandal) में जन सुझाव रथ (एलईडी प्रचार वाहन) रवाना किए। घंटाघर स्थित पटेल पार्क देहरादून से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी से आह्वान किया कि वे जन सुझाव रथों को अपनी-अपनी विधानसभा में ले जाकर प्रचार का कार्य भी सुनिश्चित करें। कहा कि विश्वास के साथ भाजपा का परचम 2022 में अबकी बार 60 पार के नारे को भी सशक्त होगा।

CM Dhami reached Bageshwar : बोले- गाँवोंं को आत्मनिर्भर बनाकर रोकेंगे पलायन

जन सुझाव रथ (एलईडी प्रचार वाहन) रवाना किए। घंटाघर स्थित पटेल पार्क देहरादून सेकौशिक ने वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी जिला प्रभारी विधानसभा प्रभारी से आह्वान किया कि वे जन सुझाव रथों को अपनी-अपनी विधानसभा में ले जाकर प्रचार का कार्य भी सुनिश्चित करें।

Uttarakhand Police : को हंस फाउण्डेशन द्वारा 101 वाहन किये गए प्रदान

Leave a Reply