football player krishna chaudhary: को CM ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

0
494

देहरादून: football player krishna chaudhary: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में फुटबाल खिलाड़ी श्री कृष्णा चौधरी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को प्रात्साहित करने के लिए नई खेल नीति बनाई जा रही है।

International Rotary Club: के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने CM से की भेंट 

देहरादून के football player krishna chaudhary दो बार संतोष ट्रॉफी खेल चुके हैं। बार्सिलोना के मार्सेट क्लब से भी उन्होंने अंडर 19 यूथ लीग खेला है।

Leave a Reply