Election in-charge pralhad joshi: दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे देहरादून

0
344

देहरादून। Election in-charge pralhad joshi: केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी दो दिन के उत्तराखंड दौरे पर देहरादून पहुंच गए। उनके साथ सहप्रभारी लाकेट चटर्जी व सरदार आरपी सिंह भी हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कैबिनेट मंत्रियों ने चुनाव प्रभारी का स्वागत किया। चुनाव प्रभारी दून में पार्टी की अलग अलग बैठकों में शिरकत करेंगे।

Central Vista Website: को पीएम मोदी ने की लांच

Election in-charge pralhad joshi: 10 हजार कार्यकर्त्‍ता करेंगे प्रभारियों का स्वागत

पहली बार दून पहुंच रहे भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। महानगर भाजपा के 10 हजार कार्यकर्त्‍ता जोगीवाला से बीजापुर गेस्ट हाउस तक मानव शृंखला बनाकर पुष्प वर्षा करेंगे। स्वागत कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की। जिसमें गुरुवार को उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी लाकेट चटर्जी, आरपी सिंह के स्वागत कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि जोगीवाला से बीजापुर गेस्ट हाऊस तक दस हजार से अधिक कार्यकर्त्‍ताओं ने मानव शृंखला बनाकर स्वागत करेंगे। जोगीवाला से बालावाला मंडल (डोईवाला विधानसभा) कार्यकर्त्‍ता, रिस्पना पुल पर रायपुर विधानसभा के कार्यकर्त्‍ता, धर्मपुर विधानसभा के कार्यकर्त्‍ता धर्मपुर चौक से आराघर तक स्वागत करेंगे। कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्‍ता सर्वे चौक तक व यहां से विधायक राजपुर रोड खजानदास के नेतृत्व में उनका स्वागत होगा। दिलाराम चौक पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्त्‍ता स्वागत करेंगे। बैठक में मंडल महामंत्री संदीप मुखर्जी, विजय भट्ट, धर्मपाल रावत, सतेंद्र नेगी, रतन सिंह चौहान, कमली भट्ट, सुभाष यादव, राजेश शर्मा, इतवार सिंह रमोला, शादाब शम्स, विनय गोयल, अंशुल चावला, विशाल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Gujarat Cabinet Reshuffle: जानें कौन-कौन से विधायक बने मंत्री

Leave a Reply