Dr. Santosh Kumar : द्वारा लिखित पुस्तक कोरोना से बचाव एक सजग पहल का विमोचन

0
305

देहरादून। Dr. Santosh Kumar :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आवास में डा संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोरोना से बचाव: एक सजग पहल’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के प्रभाव से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ।

Winter Session 2021 : लोकसभा में पास हुआ चुनाव कानून’ विधेयक 2021

सोमवार को आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डा संतोष कुमार ( Dr. Santosh Kumar ) द्वारा लिखित पुस्तक कोरोना से बचाव एक सजग पहल का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड के प्रभाव से समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित हुआ।

ऐसी परिस्थिति में इस वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों एवं अनुभवों के साथ कोविड महामारी से बचाव एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का समावेश पुस्तक में किया गया है। यह पुस्तक समाज से जुड़े प्रत्येक वर्ग के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी, पुस्तक के लेखक एम्स के वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष डा संतोष कुमार, सहायक लेखिका राखी मिश्रा मौजूद थे।

Panama paper leak : ईडी के दफ्तर पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ जारी

Leave a Reply