Uttarakhand Corona News: उत्‍तराखंड में आज आए 160 नए मामले

0
162

देहरादून: Uttarakhand Corona News उत्तराखंड में कोरोना (Uttarakhand Coronavirus News) संक्रमण की स्थिति डरा रही है। राज्य में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। आज कोरोना के160 नए मरीज मिले हैं, जबकि 321 संक्रमित स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए हैं। आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण दर 8.50 प्रतिशत दर्ज की गई है।

Milk Price Hike: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

देहरादून में मिले 58 कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज निजी और सरकारी लैब से 1883 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 1723 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज मंगलवार को देहरादून जिले में 58 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

आज तीन जिलों में नहीं मिले कोरोना के नए मामले

जिले——कोरोना संक्रमित (Uttarakhand Corona News)
अल्‍मोड़ा—–02
बागेश्‍वर—–00
चमोली——05
चंपावत—–00
देहरादून—–58
हरिद्वार—–11
नैनीताल—–56
पौड़ी गढ़वाल –14
पिथौरागढ़—–03
रुद्रप्रयाग—–01
टिहरी गढ़वाल—–03
ऊधम सिंह नगर—–07
उत्‍तरकाशी ———-00

आज 2760 सैंपल भेजे गए हैं जांच को

आज मंगलवार को कोरोना जांच के लिए विभिन्न जनपदों से 2760 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 311 की मौत भी हुई है। इस साल प्रदेश में कोरोना के 1,01,427 मामले आए हैं, जिनमें 96,501 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

देहरादून जनपद में हैं 494 सक्रिय मामले

उत्‍तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 978 रह गई है। इनमें सबसे ज्यादा 494 सक्रिय मामले देहरादून जनपद (Dehradun Coronavirus Cases) में हैं। वहीं, इसके बाद नैनीताल जिले में 205 और हरिद्वार में कोरोना के 70 सक्रिय मामले हैं।

कोटद्वार : वायरल का हमला, घर-घर बीमार

वर्षाकाल में पल-पल बदलता मौसम आमजन के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। यही कारण है कि घरों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। राजकीय बेस चिकित्सालय में हर रोज पांच सौ से छह सौ मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। यही स्थिति निजी अस्पतालों में भी बनी हुई है। अधिकांश मरीज बुखार, सर्दी-जुखाम व पेट दर्द से पीड़ित हैं।

Hygiene Education Program Uttarakhand का CM ने किया शुभारंभ