Champawat CM Camp Office: का CM धामी ने किया उद्घाटन

0
110

चंपावत/देहरादून: Champawat CM Camp Office  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को गौरल चौड़ मैदान मार्ग, चंपावत में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय (Champawat CM Camp Office) का विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा की कैंप कार्यालय खुलने से चंपावत व आस पास के क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान जल्द होगा।

Sonia Gandhi COVID Positive: सोनिया गांधी फिर से हुईं कोरोना संक्रमित

इस अवसर पर अध्यक्ष वन विकास निगम कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय,  श्रीमती गीता धामी, जिलाध्यक्ष भाजपा दीप पाठक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

CM dhami

 

 

 

 

श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ 

चंपावत/देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चंपावत जिले के भ्रमण के दूसरे दिन लोहाघाट के ऋषेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद्भागवत कथा के कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर आयोजन समिति को सहयोग का आश्वासन दिया।

CM dhami

 

Bagwal Fair 2022: में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग