Agniveer Recruitment Rally: पहली बार अग्निवीर बनने को दौड़े हजारों युवा

0
107

कोटद्वार: Agniveer Recruitment Rally पहली बार उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन युवाओं में गजब का जोश और जज्‍बा देखने को मिला। कोटद्वार में आयो‍जित भर्ती रैली में शुक्रवार को हजारों युवा पहुंचे।

Jal Jeevan Mission के तहत हर घर जल कार्यक्रम को PM ने किया संबोधित

4944 अभ्यर्थियों ने रैली में किया प्रतिभाग

इस भर्ती रैली (Agniveer Bharti Rally) में पहले दिन चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ व आदिबदरी तहसीलों युवाओं ने भाग लिया। भर्ती रैली के प्रथम दिन जनपद चमोली के 4944 अभ्यर्थियों ने रैली में प्रतिभाग किया। जिले की विभिन्‍न तहसीलों के 9306 अभ्यर्थियों ने रैली के लिए आवेदन किया था।

वहीं इस भर्ती के लिए बुधवार देर शाम से युवाओं के कोटद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को मध्य रात्रि से सेना के जवानों व क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने रैली में शामिल होने पहुंचे युवाओं के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। सुबह 4:00 बजे से युवाओं को अलग-अलग जगहों में भर्ती मैदान की ओर रवाना किया गया।

मध्य रात्रि के बाद अभ्यर्थियों नगर निगम के काशीरामपुर तल्ला स्थित खेल मैदान में उपस्थिति दी। प्रमाण पत्रों की जांच के बाद अभ्यर्थियों को विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप भर्ती मैदान में भेजा गया, यहां उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई।

दौड़ के साथ युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई

निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं की अन्य शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई और असफल रहे युवाओं को मैदान से बाहर कर दिया गया।

तहसीलवार कब और कहां होगी रैली (Agniveer Recruitment Rally)

19 अगस्त को चमोली जिले में
तहसील : जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबद्री
20 अगस्त को चमोली व उत्तरकाशी जिले में
तहसील : थराली, गैरसैंण, जिलासु, नंदप्रयाग, राजगढ़ी, डूंडा व चिन्यालीसौड़
21 अगस्त को उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिले में
तहसील : भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशीयाड़ा, पुरोला, मोरी, ऊखीमठ व बसुकेदार
22 अगस्त को रुद्रप्रयाग व पौड़ी गढ़वाल जिले में
तहसील : जखोली, रुद्रप्रयाग व लैंसडौन
23 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल जिले में
तहसील : कोटद्वार, रिखणीखाल, पौड़ी
24 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल जिले में
तहसील: सतपुली, वीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल, चाकीसैंण
25 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल व टिहरी गढ़वाल जिले में
तहसील: चौबट्टाखाल, यमकेश्वर, नरेंद्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर
26 अगस्त को टिहरी गढ़वाल जिले में
तहसील: धनोल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी
27 अगस्त को टिहरी गढ़वाल व देहरादून जिले में
तहसील: बालगंगा, देहरादून, विकासनगर और त्यूणी
28 अगस्त को देहरादून व हरिद्वार जिले में
तहसील: चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश, रुड़की
29 अगस्त को हरिद्वार जिले में
तहसील : हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर
30 और 31 अगस्त की तिथि को आरक्षित किया गया है।
jagran

किन पदों के लिए हो रही भर्ती रैली

अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास।

Manish Sisodia CBI Raid: मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी