Agnipath Scheme: हरीश रावत ने निकाली पदयात्रा

0
130

देहरादून: Agnipath Scheme पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को अग्निपथ योजना के विरोध में वरिष्ठ नागरिकों के साथ पदयात्रा कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। हरीश रावत बुधवार सुबह 11 बजे चीड़बाग स्थित सैन्यधाम पहुंचे और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

AIMIM MLAs Joins RJD: बिहार में असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका

अग्निपथ योजना का विरोध दर्ज कराया

‘अग्निपथ के विरुद्ध वरिष्ठ नागरिकों के अभियान’ के माध्यम से हरीश रावत ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध दर्ज कराया है। कहा कि सेना भर्ती उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा जरिया है। सालों से युवा इसकी तैयारी कर रहे हैं। अब अग्निवीरों की भर्ती कर युवाओं को झटका दिया गया है।

लगातार चलाया जाएगा सत्याग्रह, किया जाएगा विरोध

हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल इस युवा और राष्ट्र विरोधी अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए। इसके लिए लगातार सत्याग्रह चलाया जाएगा। इस गलत योजना का लगातार विरोध किया जाएगा।

छह साल में एक भी पूर्व सैनिक को नौकरी नहीं दी गई: हरीश रावत

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। वरिष्ठ नागरिक इस अभियान में शामिल रहे। कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि अग्निवीरों को तत्काल नौकरी दी जाएगी। जबकि छह साल में एक भी पूर्व सैनिक को नौकरी नहीं दी गई है।

Udaipur Man Killed: उदयपुर शहर में हुई दिनदहाडे युवक की हत्या