Accident in Uttarkashi: उत्तरकाशी में गिरा वाहन, एक की मौत

0
204

Accident in Uttarkashi:  बड़कोट क्षेत्र में स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर हुई मैक्स वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए हैं। जिनमें से दो घायलों को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया है। वहीं वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। बृहस्पतिवार को करीब सुबह 8 बजे स्यालव-कुर्सील मोटर मार्ग पर नगाण गांव के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

Dr. Nityananda Himalayan Research Center का लोकार्पण

एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू

वाहन स्यालव गांव से स्थानीय सवारियों को लेकर बड़कोट की ओर आ रहा था। जोकि अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना पर बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

दुर्घटना में (Accident in Uttarkashi) जयवीर लाल (50) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रह्लाद सिंह, सुनील व विनोद सिंह घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट लाया गया। सीएचसी बड़कोट में प्राथमिक उपचार के बाद घायल विनोद पंवार व सुनील चौहान को हायर सेंटर देहरादून रैफर किया गया। वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड मान रही है। सीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि वाहन चालक को तलाश किया जा रहा है।

तीखी ढलान पर असावधानी बनी दुर्घटना का कारण

जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ वहां पर तीखा ढलान होने के साथ ही बैंड भी था। प्रशासन का मानना है कि यहां पर तेज रफ्तार व असावधानी दुर्घटना का कारण बनी। उक्त स्थान पर विवाद होने के कारण विभाग डामरीकरण व सड़क का चौड़ीकरण कार्य नहीं कर पाया था। एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने सड़क सुधारीकरण का कार्य शुरु कर दिया है। एसडीएम नेगी ने बताया कि परिवहन विभाग को भी जांच के लिए कहा गया है।
स्थानीय निवासियों ने जताया आक्रोश

स्थानीय निवासियों ने सड़क के मानकों के अनुरुप न होने को दुर्घटना का कारण बताया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां पर अंधा मोड़ व तीखा ढलान है। लेकिन सड़क किनारे सुरक्षा के कोई इंतेजाम नहीं किए गए हैं।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक संजय डोभाल व एसडीएम शालिनी नेगी के समक्ष नाराजगी जताई।

Samrat Prithviraj Tax Free In UP: मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा