Atiq Ahmed shooter : 50 हजार का इनामी असाद कालिया प्रयागराज से गिरफ्तार

0
257

प्रयागराज: Atiq Ahmed shooter  यूपी पुलिस ने बुधवार को माफिया अतीक अहमद गिरोह के एक और शूटर आसाद कालिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। 50 हजार का इनाम पुलिस ने उसपर घोषित किया था। बताया जा रहा है कि काल‍िया माफिया अतीक का बेहद करीबी सदस्य बताया जाता है। असाद कालिया (Atiq Ahmed shooter) कई मामलों में वांछित चल रहा था। एसओजी ने अतीक अहमद के खास गुर्गे को धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस के साथ घेरकर दबोचा। उसके दो और साथी भी पकड़े गए हैं।

7 Fitness and Beauty tips Learn From Jacqueline Fernandez

पिछले दिनों एक वीडियो भी 2019 का प्रसारित हुआ था जिसमे असाद एक व्यक्ति के घर पर अपने साथियों संग जाकर गेट से धमकाता और ईट फेंकता है। वह अतीक के जमीन का कारोबार देख रहा था। दिसंबर 2021 से अब तक असाद के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। असाद की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं डीसीपी नगर दीपक ने बताया कि असाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। उसकी निशानदेही पर असलहे भी बरामद किए जाने का प्रयास हो रहा है।

High level meeting : CM धामी ने की सैन्य धाम की उच्च स्तरीय बैठक