दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द शुरू होंगे यात्रियों के रैंडम कोविड-19 टेस्ट

0
213

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार से यहां आने वाले यात्रियों के रैंडम कोविड-19 टेस्ट शुरू होंगे। एयरपोर्ट ने कहा कि जिन राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं, वहां से आने वाले यात्रियों पर रैंडम टेस्ट किए जाएंगे। दिल्ली हवाईअड्डे ने ट्विटर पर कहा, नए सरकारी आदेश के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उन राज्यों से आने वाले यात्रियों के रैंडम कोविड-19 टेस्ट करेगा, जहां मामले बढ़ रहे हैं।

एयरपोर्ट ने कहा- सैंपल के कलैक्शन के बाद, यात्रियों को एयरपोर्ट के बाद बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, जो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाएगा। हम आपके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं और आपको सुरक्षित रखने की कामना करते हैं।

बता दें कि इधर, कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में बुधवार को थोड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 53 हजार 480 नए मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं इस दौरान 41 हजार 280 मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इस बीच मौत का आंकड़ा साढ़े तीन सौ पार कर गया है।

पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से 354 लोगों की गई जान

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से 354 लोगों की जान गई है। इसी के साथ अब भारत में कोरोना वायरस के कुल 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply