Rahul Gandhi on Varun Gandhi : वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री पर क्या बोले राहुल?

0
93

नई दिल्ली। Rahul Gandhi on Varun Gandhi :   भाजपा सांसद वरुण गांधी क्या कांग्रेस में शामिल होंगे। इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। राहुल ने कहा कि वरुण की विचारधारा अलग है और मेरी विचारधारा अलग है। उन्हें यहां दिक्कत होगी।

Joshimath Sinking : जेपी कालोनी से खतरनाक भवन हटाने के आदेश जारी

गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को पंजाब के होशियारपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की। पत्रकारों ने राहुल से कई सवाल किए। राहुल से वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर भी सवाल पूछा गया था। इस पर राहुल ने अपना जवाब दिया।

वरुण से मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं, लेकिन…

राहुल ने कहा, “मैं उनसे मिल सकता है, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन हम दोनों की विचारधारा अलग है। वह भाजपा में हैं अगर वो यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत होगी क्योंकि हमारी विचारधारा अलग है।

आरएसएस पर निशाना

राहुल ने आगे कहा कि मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता, चाहे मेरी गर्दन काट दो… मैं वहां नहीं जाऊंगा। वरुण ने भाजपा की विचारधारा (Rahul Gandhi on Varun Gandhi) को अपनाया है और मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता। मेरे परिवार की अलग विचारधारा है और उनकी अलग।

Daroga Bharti 2015 : 2015 में भर्ती 20 दरोगाओं पर गिरी गाज, निलंबित करने के आदेश जारी