PM Kisan Samman Yojana: की 9वीं किस्त जारी

0
281

नई दिल्ली। PM Kisan Samman Yojana:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 9वीं किस्ता सोमवार को जारी कर दी। इसके तहत 19,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि सीधे 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। राशि जारी करने के बाद प्रधानमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। एस दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत कृषि निर्यात के मामले में पहली बार दुनिया के टॉप-10 देशों में पहुंचा है। कोरोना काल में देश ने कृषि निर्यात के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। आज जब भारत की पहचान एक बड़े कृषि निर्यातक देश की बन रही है।

Neeraj Chopra won Gold Medal: जैवलिन थ्रो में रचा इतिहास

PM Kisan Samman Yojana:  पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें:

-खाद्य तेल में हमारा देश आत्मनिर्भर हो इसके लिए हमें काम करना है। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन का संकल्प लिया गया है। आज देश भारत छोड़ो आंदोलन को याद कर रहा है, इस ऐतिहासिक दिन में ये संकल्प हमें ऊर्जा से भर देता है: पीएम मोदी

– कुछ साल पहले जब देश में दालों की बहुत कमी हो गई थी, तो मैंने देश के किसानों से दाल उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया था। परिणाम ये हुआ कि बीते 6 साल में देश में दाल के उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है: पीएम

– सरकार ने खरीफ हो या रबी सीजन, किसानों से MSP पर अब तक की सबसे बड़ी खरीद की है। इससे, धान किसानों के खाते में लगभग 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये और गेहूं किसानों के खाते में लगभग 85 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट पहुंचे हैं: पीएम मोदी

– हमने बीते 1.5 वर्ष में कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में हो रहे बदलावों को अनुभव किया है। इस कालखंड में देश में ही खान-पान की आदतों को लेकर जागरूकता आई है। मोटे अनाज, मसाले, सब्जी, फलों, ऑर्गेनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है: पीएम मोदी

– देश जब आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, 2047 में तब भारत की स्थिति क्या होगी, ये तय करने में हमारी खेती, हमारे किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। ये समय भारत की कृषि को एक ऐसी दिशा देने का है, जो नई चुनौतियों का सामना कर सके और नए अवसरों का लाभ उठा सके: पीएम मोदी

– इस बार देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ये महत्वपूर्ण पड़ाव हमारे लिए गौरव का तो है ही, ये नए संकल्पों, नए लक्ष्यों का भी अवसर है। इस अवसर पर हमें तय करना है कि आने वाले 25 वर्षों में हम भारत को कहां देखना चाहते हैं: पीएम मोदी

– पिछले कई दिनों से मैं सरकार की अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा कर रहा हूं। सरकार ने जो योजनाएं बनाई है, उनका लाभ लोगों तक कैसे पहुंच रहा है, ये और बेहतर तरीके से हमें पता चलता है। जनता जनार्दन से डायरेक्ट कनेक्शन का यही लाभ होता है: पीएम मोदी

11 करोड़ लाभार्थियों को करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नौवीं किस्त से पहले केंद्र सरकार ने योजना के तहत करीब 11 करोड़ लाभार्थियों को करीब 1.37 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। सरकार ने 2.28 करोड़ PM-KISAN लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा है, जिसके तहत वे अब तक 2.32 लाख करोड़ तक का ऋण ले पाए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि किसानों ने कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद कड़ी मेहनत की है और पिछले साल बंपर उत्पादन सुनिश्चित किया है। किसानों के निरंतर प्रयासों से आने वाले दिनों में बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। खाद्य तेलों और दालों की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए तोमर ने कहा कि सरकार कई योजनाओं के माध्यम से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि देश की आयात पर निर्भरता हो।

किसान परिवारों को 6,000 रुपये का वार्षिक वित्तीय लाभ प्रदान

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये का वार्षिक वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो कि 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में दिया जाता है। इस योजना की घोषणा फरवरी 2019 में बजट में की गई थी। पहली किस्त दिसंबर 2018-मार्च 2019 की अवधि के लिए दी गई थी। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

football player krishna chaudhary: को CM ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

 

Leave a Reply