Omicron in Rajasthan : चार नए मामले सामने आए, 42 हुई नए वैरिएंट के संक्रमितों की संख्‍या

0
223

नई दिल्‍ली। Omicron in Rajasthan : देश में ओमिक्रोन के चार नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक चारों नए केस राजस्‍थान में पाए गए हैं जिसके साथ ही राज्‍य में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या बढ़कर 13 हो गई है। ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या के लिहाज से राजस्‍थान देश में दूसरे नंबर पर है जबकि 18 मामलों के साथ महाराष्‍ट्र नंबर वन पोजिशन पर बना हुआ है। देश में कोरोना का यह नया वैरिएंट केंद्र शासित चंडीगढ़ के अलावा सात राज्‍यों में फैल चुका है। नए आंकड़ों के साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 42 हो चुकी है।

Farmers protest update : टेंट हटने के बाद शुरू हो गया सड़कों की सफाई और रिपेयरिंग का काम

एक ही परिवार के चार सदस्यों को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित

जयपुर के सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। आदर्श नगर जनता कालोनी (Adarsh Nagar Janata Colony) में रहने वाले इस परिवार के सदस्‍यों की दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद जांच की गई थी। परिवार के अन्‍य सदस्य भी संक्रमित यात्रियों के संपर्क में आए थे। पहले पांच लोग ओमि‍क्रोन से संक्रमित पाए गए थे। अब बाकी चार लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है।

Omicron in Rajasthan : समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में पिछले कुछ दिनों में विदेश से लौटे लोगों की जीनोम जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसमें यूक्रेन से लौटे चार लोग, जर्मनी से लौटे एक परिवार के चार सदस्य और अमेरिका से लौटे दो व्यक्ति शामिल हैं। इन लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली में दो, चंडीगढ़, केरल और आंध्र प्रदेश में ओमिक्रोन के एक-एक मरीज मिले हैं।

केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में इस नए वैरिएंट के पहले मामले सामने आए

रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में इस नए वैरिएंट के पहले मामले सामने आए, जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस पाए गए। ये सभी पांच मरीज हाल ही में विदेश से लौटे थे। कोरोना के इस नए वैरिएंट को लेकर राज्‍यों की ओर से खास सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को अनिवार्य टीकाकरण प्रभावी हो गया है। अब हर समय लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र साथ रखना होगा। इसके नहीं मिलने पर लोगों को दंडित किया जाएगा।

Miss Universe Harnaaz Sandhu : की जीत पर इन अभिनेत्रियों को हुआ गर्व

Leave a Reply