Manipur Accident : मणिपुर में पलटी बस, 5 छात्रों की मौत; 20 से ज्यादा घायल

0
204

इंफाल। Manipur Accident :  मणिपुर के नोनी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस पलटने से उसमें सवार पांच छात्रों की मौत हो गई है। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है।

Vanantara Resort Case : सीबीआइ जांच को लेकर दायर याचिका हाईकोर्ट से खारिज

बताया जा रहा है कि ये हादसा राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुआ है। राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह ने हादसे से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक बस पलटी दिखाई दे रही है। बस के आसपास भीड़ भी दिखाई दे रही है।

टूर पर जा रहे थे छात्र (Manipur Accident)

पुलिस ने बताया कि सभी छात्र थम्बलनू  हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। छात्र दो बसों से नोनी जिले के खौपुम में स्टडी टूर के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई। इस हादसे के बाद छात्रों की चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Coronavirus BF.7 : चीन में तेज़ी से फैल रहा है ओमिक्रॉन BF.7