Maharashtra Politics : अमोल कोल्हे अब शरद पवार गुट में हुए शामिल

0
260

नई दिल्ली। Maharashtra Politics :  अजित पवार को शपथ लिए अभी चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि उनके खेमे में सेंध लगती नजर आ रही है, बीते दिन उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सांसद अमोल कोल्हे ने अब मन बदल लिया है। अमोल ने कहा कि वे शरद पवार का साथ कभी नहीं छोड़ सकते और कल जो हुआ वो काफी गलत था।

Manipur Crisis : मणिपुर में दो महीने बाद खुला नेशनल हाईवे

शिंदे सरकार में शामिल होने को बताया जनता से धोखा

सांसद अमोल (Maharashtra Politics) ने बताया कि कल जो हुआ वो जनता के साथ दोखा था। उन्होंने बताया कि अजित उन्हें और अन्य नेताओं को बिना बताए शपथ ग्रहण समारोह में ले गए थे। अमोल ने कहा कि वे शरद पवार के साथ हैं और इसको लेकर कल शरद पवार से भेंट करेंगे।

शरद पवार बोले- मेरा अजित को आशीर्वाद नहीं

दूसरी ओर शरद पवार ने भी कहा कि उनके भतीजे अजित पवार की बगावत को उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं है। पवार ने कहा कि यह कहना एक तुच्छ बात होगी। केवल कम बुद्धि वाले लोग ही ऐसा कह सकते हैं। शरद पवार ने कहा कि मैं राज्य के दौरे पर निकला हूं और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करूंगा। कुछ नेताओं ने जो किया है उससे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।

CM meet Nirmala Sitharaman : CM धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की भेंट