Bus Accident : मध्य प्रदेश के खरगोन में दर्दनाक हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत

0
134

भोपाल। Bus Accident : मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से खरगोन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में जान गंवाने वालों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल हैं। इसके अलावा, मृतकों में दो बच्चे और करीब छह महिलाएं शामिल हैं।

GOOD NEWS : प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत

खरगोन जिले के श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी बस

बताया जाता है कि बस खरगोन जिले के श्रीखंडी गांव से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान वह दंसगा और डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे जा गिरी। बस ओवरलोड थी। बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी थी, जिसका नंबर एमपी 10 पी 7755 है। बस ओवरलोड थी।

मौके पर पहुंचे एसपी- कलेक्टर

घटना की सूचना मिलने पर एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी

मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि यहां से रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वो दादागीरी करने लगते हैं।

जान गंवाने वाले के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश सरकार खरगोन बस हादसे (Bus Accident) में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी और घायलों का इलाज खुद करवाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार, जबकि अन्य घायलों को 25 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। सरकार ने बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

GOOD NEWS : प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को बड़ी राहत