नई दिल्ली। Kashi Vishwanath Corridor : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र लगातार अपनी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने और अपने नए रंग-रूप को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। करीब 352 वर्ष बाद वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम नया रूप दुनिया के सामने आया है। आज पीएम मोदी इसको जनता को समर्पित करेंगे।
Indian Military Academy : की परेड में नहीं दिखी ऐतिहासिक बग्घी
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आज इसमें शामिल होंगे
यूपी को आज मिलने वाली सौगात के गवाह देश के 150 से अधिक धर्माचार्य, संत-महंत व प्रबुद्धजन बनेंगे। इसके अलावा इसमें आम आदमी और दूसरे नेता भी जुड़ेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आज इसमें शामिल होंगे। इस पल का सभी को इंतजार है। ये करीब 5,27,730 वर्ग फीट में फैला है। जन आस्था के शीर्ष केंद्र के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम से पूरे देश को जोडऩे के लिए 51,000 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन तैयार की गई है।
Kashi Vishwanath Corridor live update:
1:27PM- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मान। उन्होंने हर-हर महादेव के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय प्रफुल्लित है। उन्होंने कहा कि काशी काफी विपरीत परिस्थितियों का साक्षी रहा है। आज पूरा देश इसके बदले स्वरूप को देख रहा है। ये देश का सौभाग्य है कि भारत उनके सानिध्य में आगे बढ़ रहा है।
1:25 PM- काशी विश्वनाथ कारिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के उदघाटन कार्यक्रम की शुरुआत। वहां पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।
1:20 PM- पीएम मोदी ने पूजा अर्चना के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकारा और वहां मौजूद लोगों पर पूष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया। वो इस कारिडोर के निर्माण में शामिल लोगों के बीच बैठे और हर-हर महादेव का उदघोष किया।
01:00 PM- काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा अर्चना। किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक।
12:50 PM- काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी। 151 डमरुओं के नाद से किया गया उनका स्वागत।
12:40 PM- गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ पहुंचे पीएम मोदी।
12:15 PM – ललिता घाट पहुंचकर पीएम मोदी भगवा कपड़ों में दिखाई दिए। वो गंगा में उतरे और वहां पर पूरे विधि-विधान के साथ गंगा जल लिया। उन्होंने गंगा में कई डुबकी भी लगाईं।
11:50 AM – पीएम मोदी ने घाट का मुआयना किया और फिर बोट से खिड़किया घाट पहुंचे। उन्हें एक नजर देखने के लिए गंगा के दोनों किनारों पर काफी संख्या में लोग मौजूद हैं। पीएम ने उनका अभिवादन स्वीकार किया।
11:15 AM- इस मौके पर पीएम मोदी ने वाराणसी के लोगों का भी अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें एक नजर देखने के लिए काफी संख्या में लोग अपने घरों की छतों पर सड़कों पर मौजूद रहे।
11:00 AM – पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे।
– उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और विजन में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। उनके मुताबिक नया धाम अब दुनिया में काशी को एक नई पहचान देगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी का कहना है कि पहले ये केवल 2000 मीटर में फैला था और अब ये करीब 50 हजार वर्ग मीटर में फैला है।
– पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा है कि ‘काशी पहुचकर अभिभूत हूं। इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए।’
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के प्रवास पर बाबा भोले की नगरी को नायाब तोहफे देंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे।
– यहां पर 40 से अधिक प्राचीन मंदिरों को फिर से खोजा गया, उनका जीर्णोद्धार किया गया और उनका सौंदर्यीकरण किया गया।
क्या है कार्यक्रम
पीएम मोदी काशी में दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इसकी शुरुआत शहर कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन से शुरू हुई है। गंगा को प्रणाम कर जल कलश लिए भव्य द्वार से बाबा के विस्तारित दरबार में प्रवेश करेंगे। देशभर की 21 नदियों के जल से काशीपति का अभिषेक करेंगे। मंदिर चौक द्वार की दर्शन गैलरी के एकाकार दृष्टिपथ से बाबा दरबार गर्भगृह और गंगधार को शीश नवाएंगे। इसके बाद वह 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।
Indian Military Academy : पर राष्ट्रपति बोले, जनरल रावत में थी असाधारण नेतृत्व क्षमता