Indian businessman Gautam Adani: बने एशिया के सबसे धनी व्‍यक्ति

0
190

नई दिल्ली। Indian businessman Gautam Adani: भारतीय व्यवसायी गौतम अडानी 90.1 बिलियन डॉलर के साथ एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं, उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही अडानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख साथी भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी का नेटवर्थ 89.4 बिलियन डॉलर है। अंबानी पहले सबसे अमीर एशियाई अरबपति थे।

DDMA meeting News: दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में छूट,नाइट कर्फ्यू में भी थोड़ी राहत

अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में रिकवरी

अडाणी ग्रीन और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में भी रिकवरी आई है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेश के लिहाज से अडाणी एंटप्राइजेज ही सबसे बेहतर ऑप्शन दिखता है. हालांकि, इसमें 10 से 15 फीसदी के स्विंग की उम्मीद हर समय रहती है, इस बात को भी उन्हें ध्यान में रखना चाहिए

वहीं, कुछ दूसरे एक्सपर्ट्स का कहना है कि अडाणी पोर्ट्स ही निवेशकों के लिए बेहतर है. कुछ मुश्किल इसमें ये है कि जोखिम है. उनके मुताबिक, अडाणी एंटप्राइजेज का प्रदर्शन आज काफी अच्छा रहा है. यह अपने अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. लेकिन अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज के मुकाबले पहले आएगा

रिलायंस के शेयरों पर दबाव

दूसरी तरफ, सऊदी अरामको के साथ डील टूटने के बाद रिलायंस के शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है. इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस का शेयर आज मिड सेशन तक अच्छा कर रहा था, लेकिन आखिरी घंटे में इसमें तेज गिरावट आ गई

इससे पिछले दिन मंगलवार के बाजार का बंद देखें, तो गौतम अडाणी (Indian businessman Gautam Adani) का ग्रुप 88.8 बिलियन डॉलर पर था. जबकि, रिलायंस 91 बिलियन डॉलर पर रहा था. अडाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़ोतरी, खासकर अडाणी पोर्ट्स और अडाणी एंटरप्राइजेज, गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है

Gorakhpur Workers Conference: गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे गोरखपुर

Leave a Reply