Dehli Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

0
143

नई दिल्ली। Dehli Murder Case :  श्रद्धा हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में मिली श्रद्धा की हड्डियों की पोस्टमॉर्टम जांच हो गई है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में पता चला है कि श्रद्धा के शव को आरी जैसे धारदार हथियार से काटा गया था। यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दी है।

Uttrakhand Snowfall : उत्तराखंड में विगत चार दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी

पुलिस ने बताया कि एम्स दिल्ली के डॉक्टरों के अनुसार, हड्डियों के कोनों पर ‘बेहद पतली रेखाएं’ पाई गई है, जिससे पता चला कि श्रद्धा के शव को आरी जैसे हथियार से काटा गया था।

चार्जशीट दाखिल करने में मिलगी मदद

मामले में हालिया घटनाक्रम को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे पुलिस को आफताब के खिलाफ (Dehli Murder Case)  चार्जशीट दाखिल करने में मदद मिलेगी। पुलिस अब आरोपित आफताब के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयार है, जिसमें श्रद्धा के 50 दोस्तों सहित 164 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके है।

पुलिस ने छत्तरपुर के जंगल से मिली करीब 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम करवाया था। एम्स ने दक्षिण जिला पुलिस को पोस्टमार्टम की बुधवार को सौंप दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि छत्तरपुर से मिली ज्यादातर हड्डियां श्रद्धा की हैं।

Rajnath Singh : रक्षा मंत्री ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण