Covid 19 Update : कोरोना केस का नया रिकॉर्ड, 4 दिन में मौतों की रफ्तार 200% बढ़ी

0
232

Covid 19 Update : एक बार फिर देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिससे सरकार और लोगो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर रोज मिलने वाले नए मरीजों के मामले में भारत पहले से ही दुनिया के टॉप-10 देशों की सूची में शामिल हो गया था। अब मौतों के मामलों में भी भारत टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है।

7 tips to reduce hair fall and to get strong hair

24 घंटे में 4,435 लोग संक्रमित (Covid 19 Update)

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 4,435 लोग संक्रमित पाए गए। ये पिछले 163 दिन के आंकड़ों में सबसे अधिक है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है। एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीज, जिनका अभी इलाज चल रहा है।

24 घंटे में 15 मौतें

कोरोना से होने वाली मौतें भी बढ़ गईं हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 15 लोगों ने जान गंवा दी। इनमें चार-चार केरल और महाराष्ट्र में मौतें हुईं। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित ने जान गंवा दी। अब तक संक्रमण के चलते कुल पांच लाख 30 हजार 916 मौतें हो चुकी हैं।

New Delhi : CM धामी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की शिष्टाचार भेंट