Coronavirus Updates: कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, आए 2,82,970 नए मामले

0
250

नई दिल्ली। Coronavirus Updates:  देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,88,157 लोग रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 441 लोगों की मौत भी हुई है।

Petrol and Diesel update: Omicron के लहर में घटी Petrol और Diesel की खपत

Coronavirus Updates: कल के मुकाबले 44,952 ज्यादा मामले

मंगलवार के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल कोरोना के 2,38,018 नए मरीज मिले थे जबकि आज 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 44,952 मरीज बढ़े हैं।

ओमिक्रोन के 9 हजार के करीब हुए मामले

वहीं, ओमिक्रोन के मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 8,961 हो गई है। देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं, अब तक कुल 3,55,83,039 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक देश में 4,87,202 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा पाजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसद हो गया है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 441 मामले सामने आए हैं, उनमें से केरल में 122, महाराष्ट्र में 53 और पश्चिम बंगाल में 34 मामले सामने आए.

आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,87,202 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,41,885 लोग, केरल के 51,026 लोग, कर्नाटक के 38,465 लोग, तमिलनाडु के 37,038 लोग, दिल्ली के 25,425 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,984 लोग और पश्चिम बंगाल के 20,155 लोग थे.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

Goa Assembly Elections: केजरीवाल बुधवार को गोवा में मुख्यमंत्री चेहरे की करेंगे घोषणा

 

Leave a Reply