Coronavirus Updates: भारत में 24 घंटे में मिले 2710 नए केस

0
355

नई दिल्ली। Coronavirus Updates:  देश में कोरोना के मामलों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में करीब 3 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को कोरोना के 2,628 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई है।

Aryan Khan Drug Case में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बड़ी राहत

लगातार तीसरे दिन दो हजार से ज्यादा मामले

बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले आए हैं। बुधवार को 2,124 जबकि गुरुवार को कुल 2,628 लोगों को कोरोना हुआ था।

इसके साथ ही देश की मौजूदा रिकवरी रेट 98.75 फीसदी हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Updates)  के 2,710 नए मामले दर्ज किए गए, इस प्रकार देश के सक्रिय केसलोएड को 0.04 प्रतिशत की दर से 15,814 तक ले गए।

इस बीच, मंत्रालय ने यह भी बताया कि केंद्र ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन की 192.97 करोड़ खुराक दी है। राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ और COVID-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान करके उनका समर्थन कर रही है COVID वैक्सीन के साथ मुफ्त।

Contemplation Camp: कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद भी पार्टी की स्थिति में सुधार नहीं