Corona in Uttarakhand: कोरोना से मौत पर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू

6
559

देहरादून। Corona in Uttarakhand:  उत्‍तराखंड में कोरोना से जिन व्यक्तियों की मौत हुई थी उनके परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस क्रम में देहरादून के जिलाधिकारी को 861 मृतकों की सूची प्राप्‍त हो गई है। जिन्‍हें मुआवजा दिया जाना है।

Corona in Uttarakhand update:

Exit Poll 2022: किसकी बनेगी सरकार, एग्जिट पोल के अनुमानों पर नजरें

मृतकों के स्वजन को उच्चतम न्यायालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाना है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना से हुई मौत की सूची तलब की थी।

ताकि सूची को शासन को भेजा जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार को 861 मृतकों की सूची उपलब्ध कराई है। हालांकि, इसमें अड़चन यह है कि 71 मृतकों के स्वजन की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। लिहाजा, इनसे संपर्क नहीं हो पा रहा।

6 COMMENTS

  1. Howdy! Would you mind if I share your blog with my facebook group? There’s a lot of folks that I think would really appreciate your content. Please let me know. Thanks

Leave a Reply