Champawat By Election: धामी के खिलाफ कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को उतारा

1
199

देहरादून: Champawat By Election कांग्रेस ने चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने चम्पावत से निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है।

Tajinder Pal Bagga: की गिरफ्तारी का मामला गरमाया

आगामी 31 मई को होंगे चुनाव

उप चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम की पहले औपचारिक घोषणा कर दी थी। चुनाव आगामी 31 मई को होंगे। मतगणना तीन जून को होगी। चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नौ मई को नामांकन दाखिल करेंगे।

हेमेश खर्कवाल थे चम्‍पावत सीट से उम्मीदवार

14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से हेमेश खर्कवाल चम्‍पावत सीट से उम्मीदवार थे। वहीं उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाई गईं निर्मला गहतोड़ी पूर्व जिलाध्यक्ष हैं।

2002 से 2022 तक हेमेश को ही बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस ने 2002 और 2012 में चम्‍पावत सीट (Champawat By Election) पर जीत हासिल की है। 2002 में हुए पहले चुनाव से 2022 तक के सभी चुनावों में कांग्रेस ने हेमेश को ही प्रत्याशी बनाया है।

Sparsh ganga geet evan khandakaavy: ‘‘ मैं गंगा बोल रही’’ का लोकार्पण

1 COMMENT

Leave a Reply