Cabinet Committee on Security: की प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में बैठक

0
256

नई दिल्‍ली। Cabinet Committee on Security:  प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (Cabinet Committee on Security, CCS) ने बुधवार को 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टरों (Light Combat Helicopter, LCH) की लिमिटेड सीरिज प्रोडक्‍शन के तहत खरीद को मंजूरी दी। इस पर 3,887 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इन हेलीकाप्टरों के रखरखाव के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट को लेकर 377 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

Imran Khan no-confidence motion: इमरान खान ने बताया अविश्‍वास प्रस्‍ताव को बड़ी अंतरराष्‍ट्रीय साजिश

हाल ही में भारतीय सेना ने साको .338टीआरजी-42 स्नाइपर राइफलों से अपने जवानों को लैस करना शुरू कर दिए हैं। फिनलैंड से आयातित यह राइफलें नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों को दी जा रही है। बताया जाता है कि साको स्नाइपर राइफल पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्नाइपर राइफल से हर मामले में आगे है। इस राइफल से लैस जवान ज्यादा घातक साबित हो चुके हैं। LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना की आपरेशनल गतिविधियों में स्नाइपर शूटर की भूमिका बहुत मायने रखती है।

Amit Shah on MCD Bill: तीनों नगर निगमों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही दिल्ली सरकार

Leave a Reply