Budget Session Live: अमित शाह ने ओवैसी पर हमले को लेकर राज्यसभा में दिया बयान

0
211

नई दिल्ली। Budget Session Live:  संसद के बजट सत्र के छठे दिन राज्यसभा में कार्यवाही जारी रही। अब से थोड़ी देर बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी। संसद में आज भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एआइएमआइएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमले को लेकर बयान दिया। इससे पहले, सोमवार को राज्यसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हो गई। उधर, पीएम नरेन्द्र मोदी आज शाम लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं।

Uttarakhand Election: PM मोदी पहाड़ी टोपी में वर्चुअली जुड़े हरिद्वार की जनता से

Budget Session Live:

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हुई

– ओवैसी का हापुड़ ज़िले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आंदोलन की कोई सूचना ज़िला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी। घटना के बाद वे सुरक्षित दिल्ली पहुंचे: गृह मंत्री अमित शाह

– त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया, उनके पास से दो अनधिकृत पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई। फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है: केंद्रीय गृह मंत्री

– राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

– लता जी को श्रद्धांजलि देने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित हुई।

– राज्यसभा में देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई।

– संसद के दोनों सदनों में सोमवार को भी राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी

– पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे

– आम बजट 2022-23 पर लोकसभा में चर्चा की शुरुआत होगी, अर्थव्यवस्था को लेकर सभी दलों के सांसद अपने सुझाव रखेंगे

– असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमले को लेकर अमित शाह दोनों सदनों में बयान देंगे

– संविधान अनूसुचित जनजातियां आदेश विधेयक 2022 लोकसभा में पेश होगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान अनूसुचित जातियां और अनूसुचित जनजातियां आदेश विधेयक 2022 राज्सभा में पेश करेंगे।

– कागजात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी समिति की बैठक होगी

– इसके अलावा राज्यसभा की शिक्षा, महिलाएं, बच्चे, युवा और खेल संबंधी समिति की बैठक होगी

Schools Reopen: दिल्ली, यूपी और बिहार में आज से खुले स्कूल, जानें कैसी है तैयारी

Leave a Reply