Delhi Murder : एक बार फिर दिल्ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड, ढाबे के फ्रिज में छुपाया शव

0
244

नई दिल्ली। Delhi Murder राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर एक बार श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक युवती की हत्या कर उसका शव ढाबे के फ्रिज में छुपाया गया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ढाबे से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, हत्या के आरोपित का नाम साहिल गहलोत बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। बता दें कि यह घटना नजफगढ़ के मितरांव गांव में घटी है।

Pulwama Attack Anniversary : मुख्‍यमंत्री ने बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि की अर्पित

जानकारी के मुताबिक, मृतका आरोपित की प्रेमिका थी। कुछ दिनों पहले ही आरोपित गहलोत की किसी और युवती से शादी तय हुई, जिसमें मृतका खलल डाल रही थी।

आफताब ने भी फ्रिज में छुपाया था श्रद्धा का शव

श्रद्धा हत्याकांड (Delhi Murder) के आरोपित आफताब ने भी श्रद्धा का शव फ्रिज में ही छुपाया था। श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को जांच के दौरान पता चला था कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शव के कई टुकड़े किए थे। श्रद्धा के शवों को काटने से पहले आफताब ने नया फ्रिज खरीदा था।

Pulwama Attack Anniversary : मुख्‍यमंत्री ने बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि की अर्पित