Uniform Civil Code : पीएम ने समान नागरिक संहिता को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

0
107

भोपाल। Uniform Civil Code :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने अपने विदेशी दौर से आने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। भोपाल में उन्होंने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। साथ ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता ((Uniform Civil Code) का विपक्ष सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

Democracy Fighters Honored: CM धामी ने लोकतंत्र सेनानियों को किया सम्मानित

भाजपा मुसलमानों के पास जाकर उनके भ्रम को दूर करेगी : मोदी

पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) पर दो टूक बयान देते हुए कहा कि सियासी फायदे के लिए विपक्ष यूसीसी का इस्तेमाल कर रहा है। आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो कानूनों पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है…सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। भाजपा मुसलमानों के पास जाकर उनके भ्रम को दूर करेगी।

तुष्टिकरण ने देश का नुकसान किया: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का, कट मनी का हिस्सा मिलता है। उन्होंने जो रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का। गरीब को गरीब बनाये रखने, वंचित को वंचित बनाए रखने से ही उनकी राजनीति चलती है। तुष्टिकरण का ये रास्ता कुछ दिनों के लिए तो फायदा दे सकता है लेकिन ये देश के लिए महाविनाशक होता है। ये देश के विकास को रोक देता है, देश में भेदभाव बढ़ाता है, देश में तबाही लाता है… समाज में दीवार खड़ी करता है।

देश का भला करने का रास्ता संतुष्टिकरण है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ इस तरह के लोग हैं जो तुष्टिकरण कर अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ हम भाजपा के लोग हैं… हमारे संस्कार अलग हैं, हमारे संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता दल से पहले देश की है। हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा। भाजपा ने यह तय किया है कि हमें तुष्टिकरण के रास्ते पर नहीं चलना है। देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है।

मेहनत वाला होता है संतुष्टिकरण का रास्ता: मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि संतुष्टिकरण का रास्ता मेहनत (Uniform Civil Code) वाला होता है। उसमें पसीना बहाना पड़ता है। अगर बिजली मिलेगी तो सबको मिलेगी, तब लोग संतुष्ट होंगे। नल से जल का अभियान चलेगा तो हर घर तक जल पहुंचाने का प्रयास होगा। इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।

तुष्टिकरण ने लोगों के बीच खाई पैदा की: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देखा है कि कैसे तुष्टिकरण वाली गंदी सोच ने कुछ राज्यों ने लोगों के बीच खाई पैदा कर दी। उत्तर प्रदेश में कोरी, खटीक सहित कई समाज के लोग राजनीति के शिकार हुए और विकास से वंचित रह गए। बिहार, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक सहित राज्यों में भेदभाव हुआ है। हमारे घुमंतु वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया। सामाजिक न्याय के नाम पर वोट मांगने वालों ने गांव और गरीब के साथ सबसे अधिक अन्याय किया है। भाजपा सरकार ने हमारे बंजारा भाई-बहनों घुमंतु समुदाय के लिए गठित ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। हमने पहली बार सबके लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से बैंक से कम ब्याज पर पैसे दिलाने का काम किया।

तीन तलाक पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सवाल किया कि अगर तीन तलाक इस्लाम से अलग नहीं है तो मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे मुस्लिम बहुल देशों में इसका चलन क्यों नहीं है। मिस्र, जिसकी 90 फीसदी आबादी सुन्नी मुसलमानों की है, ने 80 से 90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”जो तीन तलाक की वकालत करते हैं, वोट बैंक के भूखे ये लोग मुस्लिम बेटियों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि तीन तलाक सिर्फ महिलाओं से संबंधित नहीं है, बल्कि यह पूरे परिवार को तबाह कर देता है। जब एक महिला, जिसकी शादी परिवार बहुत उम्मीदों के साथ किसी से कर देता है, को तीन तलाक के बाद वापस भेज दिया जाता है तो माता-पिता और भाई उस महिला को लेकर चिंतित हो जाते हैं।

PM Modi Meeting : पीएम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक, कई केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद