CBSE Board 12th Result : 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, जाने कौन रहा टॉप पर

0
285

देहरादून: CBSE Board 12th Result  सीबीएसई के छात्र और छात्राओं का इंतज़ार हुआ ख़त्म, शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 87.33 प्रतिशत रहा है। वहीं लड़कियों ने पीछे छोड़ा लड़को को परिणाम में लड़कियों मारी बाजी। अगर बात करे देहरादून की तो रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

National Technology Day : के मौके पर पीएम ने 5800 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

रीजन के हिसाब से त्रिवेंद्रम देश में प्रथम, बेंगलुरू दूसरे, चेन्नई तीसरे, दिल्ली वेस्ट चौथे, दिल्ली ईस्ट छठे और नोएडा 14वें स्थान पर है। वहीं बात करे लड़कियों की तो लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। छात्राओं को (CBSE Board 12th Result) रिजल्‍ट प्रतिशत 90.68 और छात्रों का प्रतिशत 84.67 रहा। इनमें देहरादून रीजन 15वें स्थान पर है। बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 प्रतिशत की गिरावट आई। 2021-22 में 85.39 पास प्रतिशत रहा था।

उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। देहरादून रीजन से 12वीं में 92 हजार 265 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 53757 छात्र व 38508 छात्राएं शामिल थे। बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी थी।

Delhi Govt vs LG : सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केजरीवाल ने बताया ‘जनतंत्र की जीत’