Sachin Pilot Protest : अपनी सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे सचिन पायलट

0
217

जयपुर Sachin Pilot Protest : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन मोर्चा खोल दिया है। सचिन जयपुर के शहीद स्मारक के सामने अनशन कर रहे हैं। पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर आज पायलट एक दिवसीय उपवास पर बैठ गए हैं।

CM in Rishikesh : उत्तराखंड BJP महिला मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक

बता दें कि पायलट ने बीते दिनों एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा था कि वो सीएम को बीते दो सालों से भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए कई चिट्ठियां लिख चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में कई घोटाले हुए थे और इसी को लेकर हमारी सरकार बनी थी, लेकिन इसपर कार्रवाई नहीं हुई है।

भ्रष्टाचार पर हो कार्रवाई- पायलट (Sachin Pilot Protest)

पायलट ने कहा कि वो राज्य से भ्रष्टाचार का खात्मा चाहते हैं और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं। वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मांग को लेकर वो आज अनशन कर रहे हैं।

पायलट ने दी हाईकमान को खुली चुनौती

राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि सचिन पायलट हाईकमान को खुली चुनौती दे रहे हैं। उनका दिन भर का अनशन कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश भर में अपनी पकड़ खो दी है।

Covid-19 Mock Drill : मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने RMLअस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री