Sikkim Accident : सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

0
210

गंगटोक। Sikkim Accident :  सिक्किम में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में सेना के 16 जवानों की जान चली गई, जबकि चार जवान घायलव हो गए। उत्तरी सिक्किम के जेमा में यह दुर्घटना तब हुई, जब आर्मी का ट्रक खतरनाक मोड़ पर खड़ी ढलान से नीचे फिसल गया।

Covid Variant BF.7 : उत्‍तराखंड में कोरोना से नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी

भारतीय सेना ने दी जानकारी

भारतीय सेना के मुताबिक, ट्रक तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो सुबह चाटेन से चला था और थंगू की ओर जा रहा था। सेना ने कहा, ‘उत्तरी सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के एक ट्रक के साथ हुए दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 बहादुरों की जान चली गई है।’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे पर दुख जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना (Sikkim Accident) में भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से उन्हें गहरा दुख है। उन्होंने कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों की गई जान

सेना ने कहा कि जिन सैनिकों की जान गई है, उसमें तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल थे। चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया है।

शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है भारतीय सेना

सेना ने आगे कहा, ‘जेमा के रास्ते में वाहन एक खतरनाक मोड़ पर बातचीत करते हुए एक खड़ी ढलान पर फिसल गया। एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया। दुर्भाग्य से, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दुर्घटना में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। भारतीय सेना इस नुकसान की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।’

Avatar 2 strong collection at the worldwide box office