Murder in karnataka: होरामावु में लड़की की लिव-इन पार्टनर ने की हत्‍या

0
181

बेंगलुरु। Murder in karnataka  कर्नाटक में दिल्‍ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस जैसा मामला सामने आया है। बेंगलुरु के होरामावु में एक महिला कृष्णा कुमारी को उसके लिव-इन पार्टनर संतोष धामी ने मार डाला। बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के डीसीपी भीमाशंकर एस गुलेद ने बताया कि कृष्‍णा और उसके पार्टनर संतोष के बीच किसी बात का लेकर बहस हुई। इस दौरान संतोष ने गुस्‍से में आकर कृष्‍णा का सिर दीवार में दे मारा। इससे कृष्‍णा की मौत हो गई।

Fixed wing aircraft services अगले साल 31 जनवरी से पिथौरागढ़ से होगी शुरू

बेंगलुरु ईस्ट डिवीजन के डीसीपी भीमाशंकर एस गुलेद ने बताया कि कृष्‍णा और उसके पार्टनर संतोष के बीच किसी बात का लेकर बहस हुई। इस दौरान संतोष ने गुस्‍से में आकर कृष्‍णा का सिर दीवार में दे मारा। इससे कृष्‍णा की मौत हो गई।

इस घटना को लेकर बेंगलुरु (Murder in karnataka) पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कृष्णा कुमारी नेपाली निवासी थीं। वो एक ब्यूटीशियन थीं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पिछले कई सालों से एक साथ रह रहे थे।

Uttarakhand Assembly Session : का दूसरा दिन, 14 विधेयक पास करा सकती है Dhami सरकार